हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मनान में उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई। जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की एक महिला के घर में जबरन घुस कर उसके साथ मारपीट की और बाहर खींचकर उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान जमकर पथराव हुआ जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 10 नामजद करते हुए 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी प्रेमलता पत्नी सतपाल सिंह का आरोप है कि रविवार की शाम करीब 6:15 पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर जबरन घर में घुस आए और मारपीट की। इस दौरान महिलाओं को बाहर खींच कर पीटा। दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से घर में मौजूद प्रेमलता की बहन और बच्चों पर भी हमला किया। इस दौरान प्रेमलता और उस उसकी बहन के सर में काफी चोट आई है। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में पीड़िता का भांजा भी घायल हो गया। तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया।
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने छतों पर चढ़कर चारों ओर से पथराव किया और जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और प्रेमलता की तहरीर के आधार पर आसिफ, हारून, शाहनवाज, पॉपी, छोटे, सलीम नकटा, सुआलीन, अमन, नदीम व हारून समेत 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। क्षेत्र में शांति कायम है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065