हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित टीपी नगर चौकी से चंद कदम दूर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में नकदी और सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सेंटर के कार्यालय से चोर 15,000 रुपए की नकदी और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर पुलिस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कवि नगर निवासी युवक का मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर है जहां शुक्रवार की शाम को कार्य समाप्त करने के बाद सभी ताला लगा कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह जब पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को चोर किसी समय यहां पहुंचे और पास ही एक मकान में चल रहे कार्य से लकड़ी और सीढ़ी उठा लाए और चोरों ने पीछे से सीढ़ी लगाकर कार्यालय में प्रवेश कर ताले तोड़ दिए। यहां से 15,000 रुपए की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214