हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार आज से बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को बारिश होने से अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहेगा। संभावना के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह क्रम जारी रहेगा। गुरुवार से बिजली कड़कने के साथ बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मंगलवार को हवा लगभग आठ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। मंगलवार की सुबह आसमान में बादल छाए हुए थे जिसके बाद कुछ देर के लिए सूर्य देवता ने दर्शन दिए। हालांकि फिर बादलों ने सूर्य देवता को घेर लिया।
उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके चलते मंगलवार आज से आने वाले कुछ दिनों तक क्षेत्र में बारिश होगी। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा, धौलाना आदि क्षेत्रों में वर्षा की संभावना बनी हुई। गुरुवार से बिजली के साथ जबरदस्त बारिश से तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी।