हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद का विवादों और भ्रष्टाचार से पुराना नाता है। हापुड़ के मुख्य रास्तों में से एक रेलवे रोड पर नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा महिला शौचालय बनाया गया लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि अक्सर इस पर ताला लटका रहता है जिसकी वजह से महिलाओं को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। अचंभे की बात तो यह है कि कागजों में शौचालय की साफ-सफाई और देखरेख के लिए पैसा खर्च किया जाता है लेकिन असलियत तो कुछ और ही है। हापुड़ नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष वैसे तो विभिन्न वार्डों में जाकर निरीक्षण कर रही हैं लेकिन हापुड़ की नगरपालिका परिषद से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित इस शौचालय पर किसी की निगाह नहीं है।
रेलवे रोड पर स्थित जैना टॉकीज के बाहर इसे शौचालय को लगाया गया था लेकिन यहां अक्सर ताला लटका रहता है जिसकी वजह से महिलाओं को शौच जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय की साफ-सफाई कागजों में ही हो रही है लेकिन असलियत में तो इस तरफ किसी का ध्यान ही नहीं है। ऐसे में अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार की भूमिका भी शक के दायरे में है। कागजों में हो रही सफाई का भौतिक सत्यापन बेहद जरूरी है जिससे अवश्य ही भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504
जैन मिलन की ओर से पर्युषण दशलक्षण महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं