हापुड़, सत्य प्रकाश सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार की शाम को मतदान समाप्त होते ही हापुड़ में यह चर्चा शुरु हो गई कि नगर पालिका परिषद हापुड़ का चेयरमैन कौन होगा। हापुड़ चेयरमैन को लेकर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन, बसपा प्रत्याशी पुष्पा, कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह व सपा-रालोद-आसपा गठबंधन प्रत्याशी पूजा मुख्य रुप से चुनाव मैदान में डटे थे।
मतदान के दौरान दलित व मुस्लिम मतदाताओं का ज्यादातर झुकाव बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा की ओर देखा गया और उन्होंने समर्पण भाव से हाथी पर अपना वोट दिया, परंतु अन्य बिरादरियों का वोट नाम मात्र का ही मिलने की उम्मीद है। गठबंधन प्रत्याशी पूजा को सपा-रालोद-आसपा का परम्परागत वोट तथा आदेश गुड्डू का असर वाला वोट मिला बताते है। रालोद का तो हापुड़ में जनाधार शून्य सा है और आसपा का दायरा भी सीमित है। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह को कांग्रेस का परम्परागत यानि कि कांग्रेसियों का ही वोट मिला है। कांग्रेस प्रत्याशी मानवी सिंह ने अपने पिता धर्मपाल सिंह द्वारा चेयरमैन काल में कराए गए विकास कार्यों पर वोट मांगा, परंतु कांग्रेस प्रत्याशी को सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है।
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा.सोमती केन को स्वर्ण, दलित, पिछड़ी, त्यागी, जाट, राजपूत, गुर्जर आदि का वोट पड़ा है। नगर पालिका परिषद हापुड़ के 41 में से 36 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी सभासद के चुनाव मैदान में डटे थे। यानि कि भाजपा को कुछ बूथों को छोड़कर अन्य स्थानों पर जम कर वोट पड़े है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी डा.सोमती केन व बसपा प्रत्याशी पुष्पा के बीच सीधा मुकाबला है। इस दौड़ में कौन चेयरमैन बनेगा यह तो 13 मई की शाम को ही पता चलेगा।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950