हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित कली वाले भवन के बाहर नाले में जमा गंदगी के कारण कली भवन के परिसर में गंदा पानी भरने लगा है जिस कारण बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग मामले में उचित कार्रवाई करें। जल्द ही नालों की सफाई करें।
घरों में आने लगा पानी:
आपको बता दें कि देवनंदिनी फ्लाईओवर के पास कली वाले भवन के बाहर नाले में गंदगी जमा होने के कारण घरों से निकलने वाला नाली का पानी वापस घरों में ही पहुंच रहा है। हालात यह हैं कि समय पर सफाई ना होने के कारण नाले की गंदगी नाली में जा रही है जिसकी वजह से गंदा पानी जगह-जगह भर रहा है। बदबू के साथ-साथ बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का गंदगी के बीच रहना मुश्किल हो गया है जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द विभाग सफाई करें।
Tuitions available: contact 7351945695