जय श्रीराम से गूंजा हापुड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां हापुड़ में रामलीला मैदान में गुरुवार की भोर में जैसे ही भगवान श्री राम ने रावण, कुम्भकरण, मेघनाद के प्रतीक पुतलों को अग्नि दिखाई तो पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। हापुड़ में परम्परा है कि रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन दशहरा पर्व से अगले दिन भोर में किया जाता है। पुतलों के दहन से पूर्व रामलीला मैदान में सलोचना सती, अहिरावण वध व रावण वध लीला का मंचन किया गया। कुम्भकरण, मेघनाद के पुतलों का दहन देखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग एकत्र हुए। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। वाहनों का रुट डायवर्ट करने के साथ गुंडों पर निगाह रखने हेतु रामलीला मैदान में विशेष पुलिस बल तैनात कया गया। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस बल के साथ मेला परिसर का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बृजघाट पर संचालित नेह नीड़ के बच्चों ने बुराइयों के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर भारतीय व सनातन संस्कृति की बुराइयों पर विजय बताया।
गाड़ी, बाइक समेत अन्य वाहन में घर बैठे लगवाएं जीपीएस: 8126293996