हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के व्यस्त चौराहों में से एक तहसील चौपला पर बुलंदशहर रोड के किनारे लगा बिजली का खंभा जर्जर अवस्था में है जो नीचे से गला हुआ है। ऐसे में आने जाने वाले राहगीरों की जान पर हादसे का डर मंडरा रहा है। बिजली विभाग को मामले में कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे को बदलने की जरूरत है जिससे किसी तरह का हादसा न हो।
आपको बता दें कि तहसील चौपला से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में तहसील गेट के पास बुलंदशहर रोड पर लगा यह बिजली का खंभा नीचे से गल चुका है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। राहगीरों का कहना है कि यदि बिजली विभाग ने समय रहते इस खंभे को दुरुस्त नहीं किया तो हादसा हो सकता है जिसमें राहगीर चोटिल भी हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।