हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट माल बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। मामले में कार्रवाई करते रहे पुलिस ने हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में फर्जी तरीके से चल रही है एसआर स्पोर्ट्स के संचालक गाजियाबाद निवासी प्रवीण नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की मेरठ रोड पर स्थित आर्य साड़ी कलेक्शन के संचालक गढ़ निवासी अनिल कुमार आर्य तथा मीना क्लॉथ एंपोरियम के संचालक अश्विनी कुमार के खिलाफ भी डुप्लीकेट माल बेचने के मामले में गढ़ पुलिस ने अन्य मामले में कार्रवाई की थी। वहीं पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में हापुड़ के शिवपुरी में स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी आकाश समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
हापुड़ में डुप्लीकेट कपड़े बनाने और बेचने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नामचीन कंपनी के अधिकृत अधिकारी कृष्णपाल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह को सूचना मिली कि हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में एसआर स्पोर्ट्स के नाम से ब्रांडेड कंपनी बनाने की डुप्लीकेट फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। कृष्ण पाल ने हापुड़ कोतवाली पुलिस के सहयोग से मौके पर छापा मारा तो 188 हाफ ट्रेक पैंट्स, 144 लोअर बरामद हुए जिन पर नामचीन कंपनी का नाम और स्टीकर लगा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रवीण नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
OUR TRENDING: डुप्लीकेट कपड़े बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
https://ehapurnews.com/chargesheet-filed-against-shopkeepers-selling-duplicate-clothes/
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
“Summer classes on” Get your child enrolled now!