हापुड़: कोहरे का कहर, दृश्यता काफी ज्यादा प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार की तड़के सड़कों पर घना कोहरा छा गया जिसके चलते सड़क पर दृश्यता काफी ज्यादा प्रभावित हो गई। इस दौरान वाहनों की रफ्तार थम गई और वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। हेडलाइट, पार्किंग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन सड़क पर रेंगते दिखाई दिए। दृश्यता प्रभावित होने के कारण विजीवीलिटी चार-पांच मीटर रह गई। हापुड़ के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे का जबरदस्त असर दिखाई दिया। हापुड़ के ग्रामीण इलाकों की बात करें तो कोहरे का जबरदस्त प्रकोप दिखाई दिया।
हापुड़, बाबूगढ़, सिंभावली, हाफिजपुर, गढ़मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों ने कोहरे की सफेद चादर ओढ़ ली, इस दौरान सर्द हवाओं ने भी लोगों को घरों में रहने के लिए विवश कर दिया। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप और भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
https://ehapurnews.com/hotel-closed-after-rape-reopens/
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000