हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद ने हल्की बारिश में होने वाले जलभराव की समस्या को देखते हुए नालों के चौड़ीकरण करने का फैसला लिया है जिससे जलनिकासी आसानी से हो सके। शहर के चार नाले 63 करोड रुपए की लागत से चौड़े होंगे। इसके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के पश्चात कार्य शुरू होगा।
आपको बता दें की हल्की बारिश में हापुड़ तालाब का रूप ले लेता है। ऐसे में ईदगाह रोड, रामपुर रोड, मोती कॉलोनी, तिरुपति गार्डन के पीछे स्थित चारों नालों का नगर पालिका ने चौड़ीकरण करने का फैसला लिया है जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950