हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को अवैध कब्जे के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। एचपीडीए ने इस दौरान भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बोई फसल को भी नष्ट कर दिया। साथ ही एक स्कूल की चारदीवारी को भी तहस-नहस कर दिया। इस दौरान एचपीडीए ने करीब 5000 स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही चेतावनी दी कि एचपीडीए की जमीन पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हापुड़ की सदर एसडीएम सुनीता सिंह पुलिस बल के साथ हापुड़ के गांव सावली पहुंची जहां जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
एचपीडीए के सचिव प्रदीप कुमार का कहना है कि आनंद विहार योजना के खसरा नंबर 15 में एचपीडीए की 9,300 वर्ग मीटर जमीन है जहां 2009 में 100 परिवारों को आवंटन किया गया। इसी के साथ जिससे जमीन खरीदी गई थी। उनके भी कुछ भूखंड इस जगह पर हैं। अब कब्जा खाली न होने के चलते शनिवार को यह कार्रवाई की गई जहां 5,000 स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। स्कूल की ओर से मौजूद लोगों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध है। मामला हाई कोर्ट में विचारधीन है। इस तरह कार्रवाई करना नियमों के विरुद्ध है।
वह हाईकोर्ट जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने शनिवार को गांव सबली में स्थित एक स्कूल की बाउंड्री को गिराया। साथ ही कहा यदि अवैध कब्जा खाली नहीं किया गया तो स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। नोटिस जारी करने के पश्चात स्कूल के भवन को भी गिराया जाएगा। बुलडोजर ने अवैध कब्जा कर बोई गई फसल को भी नष्ट कर दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606