- Representative Image
हापुड़/दिल्ली, सीमन/दीपांशु (ehapurnews.com): दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में लोहा कारोबारी के घर हुई सवा करोड़ के जेवरात की चोरी का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसने इस संबंध में गिरोह के पांच बदमाशों और दो खरीदारों को गिरफ्तार किया है। इस चोरी का सरगना हापुड़ का निवासी मोबीन है।
पिलखुवा में हुई लूट में किया था सरेंडर:
सूत्रों द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मोबीन इतना शातिर किस्म का बदमाश है कि उसके खुद की गिरफ्तारी से बचने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया था। दरअसल पिलखुवा में हुई एक लूट के मामले में मोबीन ने थाने में सरेंडर कर दिया था जिसके बाद वह डासने जेल में बंद था। चांदनी चौक में हुई चोरी में बदमाशों की पहचान मौजपुर निवासी जीशान अली, सीलमपुर निवासी इकराम, जाफराबाद निवासी आजाद अली, चौहान बांगर निवासी रियाजुल हसन और सरगना हापुड़ निवासी मोबीन के रूप में हुई है।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171: