हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 11 मई को होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। बहुजन समाज पार्टी की नगर पालिका परिषद हापुड़ की चेयरमैन पद की उम्मीदवार पुष्पा देवी के समर्थन में वोट करने के लिए बुधवार को हापुड़ के सिकंदर गेट, तगासराया, सोटावली, कोठीगेट, गोल मार्केट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पुष्पा देवी पत्नी श्रीपाल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क में श्रीपाल सिंह ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और सभी को बहुजन समाज पार्टी की योजनाओं के बारे में बताया। बुजुर्गों ने भी दोनों हाथों से श्रीपाल सिंह को जीत का आशीर्वाद दिया। बसपा उम्मीदवार पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह ने लोगों से कहा कि यदि बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव में जीत हासिल करेगी तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। टूटी सड़क, नाली, प्रकाश पथ, हैंडपंप, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान भारी संख्या में लोग बसपा का झंडा लिए साथ आए और भारी बहुमत से जिताने का वादा किया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पांच मई को हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज में जनसभा
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में