हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सोमवार को तहसील चौराहे पर वाहनों का दबाव इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। हापुड़ की दिल्ली रोड, फ्रीगंज रोड, बुलंदशहर रोड समेत चारों रास्तों पर वाहनों के पहिए थम गए। जाम के कारण लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस और हापुड़ पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात जाम खुलवाया।
कई दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को हापुड़ में वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गई जिसके चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इस दौरान चारों तरफ लंबा जाम लगने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर की मशक्कत के बाद यातायात सुचारु हुआ जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।