हापुड़: नालों की सफाई न होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। हापुड़ की गोल मार्केट की सफाई न होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमारियों के फैलने का खतरा भी लगातार मंडरा रहा है। दुकानदारों ने मांग की है कि नालों की जल्द से जल्द सफाई हो जिसकी वजह से किसी तरह की परेशानी ना हो।
हापुड़ के गोल मार्केट से सैकड़ों की संख्या में ग्राहक सामान खरीदने के लिए पहुंचते हैं लेकिन नालों में जमा गंदगी से ठेकेदार की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले लंबे समय से नालों की सफाई नहीं हुई। ऐसे में लोग मजबूरन बीमारियों के बीच रह रहे हैं जिनकी मांग है कि नालों की सफाई हो।