हापुड़ पुलिस की चप्पे पर कड़ी नजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों तथा पर्वों को पूरी तरह शांति पूर्वक और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हापुड़ जनपद पुलिस चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखे है और खुफिया तंत्र के माध्यम से सूचनाएं एकत्र कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करनें में जुटा है।
मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ हापुड़ के प्रमुख मार्गो व संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्ग किया और लोगों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की, साथ ही कहा कि गुंडों को बख्शा नहीं जाएगा और शांति भग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहरी व ग्रामीण इलाकों में थाना प्रभारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ गश्त की और वाहनों की चैकिंग की।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606