हापुड़: बारिश ने प्रदूषण धो डाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही बारिश ने प्रदूषण को भी धो डाला। हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ जिससे लोगों ने स्वस्थ हवा में सांस ली और लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दोपहर के समय सूर्य देवता ने दर्शन दिए जिसके कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़, हापुड़ शहर, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर, बहादुरगढ़ आदि क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहा। बारिश से एयर क्वालिटी इंडेक्स पर भी असर पड़ा और हवा की गुणवत्ता में सुधार आया। दोपहर के समय धूप निकलने और उमस से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा।