हापुड़ः फिटनेस न कराने पर 82 वाहनों का पंजीयन 6 माह के लिए निलम्बित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ परिवहन दफ्तर ने जनपद में सड़क पर दौड़ रहे 82 वाहनों के फिटनेस व परमिट का नवीनीकरण न कराने पर वाहनों का पंजीयन 6 माह के लिए निलम्बित कर दिया है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हापुड़ ने बताया कि निलम्बित वाहनों/बसों मे माडल कंडीशन में आने वाली वाहन/बसें भी शामिल है। यदि वाहन स्वामी अपने वाहन के पक्ष में कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत नहीं करता है, तब ऐसी स्थिति में निलम्बन तिथि के 6 माह बाद वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा।
ये है निलम्बित वाहनः
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586