हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहे पर पुलिस ने रूट डायवर्ट किया हुआ है। शनिवार को तीज उत्सव का कार्यक्रम हापुड़ के आर्य समाज मंदिर में मनाया जा रहा है जिसके चलते अतरपुरा चौराहे से तहसील चौराहा जाने वाले रास्ते पर रूट डायवर्ट किया गया है जिससे महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस हापुड़ ने बैरिकेडिंग लगाकर रूट को रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, तहसील चौराहा के लिए डायवर्ट कर दिया है। हालांकि इस दौरान पक्का बाग तक जाम की स्थिति बन गई है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878