हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामनगर में मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे एक किसान के खेत में अजगर निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। खेत में अजगर निकलने की सूचना मिलने पर आसपास काम कर रहे किसान भी दौड़े चले आए और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। साथ ही वन विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्यामनगर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र रामनिवास सिंह मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे अपने गन्ने के खेतों पर काम कर रहे थे। इसी बीच करीब 10 फीट लंबा अजगर देख उनके होश उड़ गए। किसान द्वारा शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे अन्य ग्रामीण भी मौके पर दौड़े और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। साथ ही वन विभाग की टीम को भी मामले से अवगत कराया।