हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चमरी रोड फाटक पर वाहनों चालकों की जल्दबाजी के कारण एक कार और एक मयूरी फाटक के भीतर फंस गए। इसी बीच एक ट्रैक पर ट्रेन आ गई जिससे ई-रिक्शा में सवार सवारी तथा कार चालक की सांसे थम गई। राहत की बात यह रही कि दूसरे ट्रैक पर ट्रेन नहीं आई जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है की फाटक लगाने के दौरान वाहन चालकों ने जल्दबाजी के चलते वाहनों की स्पीड बढ़ा दी। इसी बीच फाटक बंद हो गया जिसकी वजह से दोनों वाहन वाहन फंस गए।
आपको बता दें कि मामला रविवार की दोपहर का है जब हापुड़ के फाटक संख्या 75 पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दोपहर करीब 2:00 बजे आनंद विहार से चलकर लखनऊ जाने वाली ट्रेन संख्या 12584 डबल डेकर ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। इसी बीच सूचना मिलने पर गेटमैन ने फाटक को बंद करना शुरू कर दिया और मौके से गुजर रहे वाहन सवारों ने वाहनों की रफ्तार बढ़ा दी जिसके चलते एक सफेद रंग की कार तथा सवारी से भरी मयूरी रेलवे फाटक और ट्रैक के बीच फंस गई। राहत की बात यह रही कि एक ही ट्रैक पर ट्रेन आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur