हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। खाकी को चुनौती देने वाले इन चोरों ने अब चौकी के सामने स्थित एक परचून की दुकान को अपना निशाना बनाया है जहां चोरों ने गल्ला ही चोरी कर लिया। गल्ले में 13,000 रुपए की नकदी, चांदी की चेन, 10 सिगरेट, पान मसाले के पैकेट व स्कूटी की चाबी रखी हुई थी। चोर चोरी को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया जिससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की एसएसवी पुलिस चौकी के सामने एक विधवा महिला नरेश कुमार रहती हैं जिनके पति का कई वर्ष पहले निधन हो गया। बता दें कि नरेश कुमार का बेटा विशाल किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था। ऐसे में वह अकेली थी और बुधवार की रात में दुकान बंद कर सोने के लिए चली गई। इसी बीच ऑटो में सवार संदिग्ध आया और ताला तोड़कर दुकान से गल्ला चोरी कर ले गया। गुरुवार की सुबह जब महिला जागी और दुकान पर पहुंची तो उसे चोरी का पता चला। गल्ला गायब देख उसके होश उड़ गए। महिला ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि गल्ले में 13,000 रुपए की नकदी, स्कूटी की चाबी, चांदी की चेन, सिगरेट, पान मसाले के पैकेट रखे हुए थे। घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763