हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी में ईडब्ल्यूएस फ्लैट में रह रही एक महिला की शनिवार की देर रात तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस को किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक अस्पताल में काम करने वाली सोनम का अपने पति से तलाक हो चुका है जोकि हापुड़ के आनंद विहार में स्थित एक सोसायटी की तीसरी मंजिल पर रह रही थी। बीती रात महिला की फ्लैट से गिरकर मौत हो गई। हापुड़ कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।