दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आदमी पार्टी दिल्ली के दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया को गुरुवार को जन्म दिन की बधाई देने हेतु हापुड से दिल्ली पहुंचे पार्टी उ०प्र० पश्चिम प्रान्तिय उपाध्यक्ष सी एम चौहान,हापुड जिला प्रवक्ता ऋषिपाल सैनी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्रदास सिधार्थ गौतम व कुमार गौरव,जोरावर सिंह,इमरान खान आदि।
इस अवसर पर सभी ने मनीष शिशोदिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घ आयु होने की कामना की।उन्होंने उ०प्र० में भी अपनी सक्रियता बढाने हेतु मनीष शिशोदिया से आग्रह किया ताकि उ०प्र०प्रदेश में भी पार्टी के जनाधार को और अधिक बढाया जा सके।उन्होंने कहा कि वह अब उ०प्र०पर ही आगामी समय में सरकार बनाने हेतु अपना राजनैतिक फोकस सबसे अधिक करेंगे ताकि दिल्ली और पंजाब सरकार जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर प्रदेशवासियों को मिल सके।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर