हापुड़ का अतरपुरा चौपलाः जहां लगता है शराबियों का मेला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ का अतरपुरा चौपला एक ऐसा स्थान है, जहां रोजाना दिन छिपते ही शराबियों का जमघट लग जाता है और उस मार्ग से लोगों का निकलना भी दूभर हो जाता है।
नगर पालिका हापुड़ के मुख्य द्वार के ठीक सामने और पंडित नेहरु की प्रतिमा से कुछ कदमों की दूरी पर एक छोटे से पेड़ के नीचे एक ठेले वाला खड़ा होता है। इसी ठेले पर दिन छिपने के बाद लोगों को शराब पिलाने का सिलसिला शुरु हो जाता है, जो देर रात तक जारी रहता है। ठेले पर तीन ओर प्लास्टिक कैरेट लगी है ताकि कोई शराब के धंधे को न देख सके।
ठेले का मालिक एक बार शराब पिलाने के आरोप में जेल भी जा चुका है और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व पिलाने वालों को विरुद्ध अभियान भी चला रही है, परंतु शराब पिलाने का यह ठिकाना पुलिस व आबकारी टीम की नजर से बचा है नागरिकों ने धंधेबाज को सबक सीखाने की मांग की है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457