हापुड़ के बृजभूषण ने बीएड में किया टाप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षा में हापुड़ के बृजभूषण ने टाप किया है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय नें सत्र 2023-24 की बीएड एवं बीएड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में हापुड़ के बृजभूषण शर्मा जबकि बीएड स्पेशल एजुकेशन में रामपुर के शिवम गंगवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
दोनों प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम दस स्थान पाने वाले अभ्यार्थियों की सूची भी वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई है। प्रवेश परीक्षा शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के 15 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। निर्धारित तिथि से पूर्व ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। शीघ्र ही प्रवेश के लिए काउंसलिंग तिथि घोषित करेगा। इसके पूर्व विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम परीक्षा के पांच घंटे बाद ही घोषित कर रिकार्ड कायम किया था।
हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063