राजीव कंसल मौत के प्रकरण की सुनवाई 30 अक्तूबर को
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के टिम्बर व्यापारी राजीव कंसल की मौत के मामले में हापुड़ न्यायालय 30 अक्तूबर को सुनवाई करेगा। राजीव कंसल ने करीब दो साल पहले सूदखोरों से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी और पुलिस ने मौके से तमंचा बरामत किया था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी हुआ था। मृतक राजीव कंसल के पिता पूरनमल सिंह ने पुलिस रिपोर्ट में राजीव कंसल की मौत के लिए योगेश दलाल, मनीष कंसल उर्फ मक्खन, हेमचंद सर्राफ, संजीव कृष्णा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कार्यप्रणाली देखिए जांच अधिकारी ने साक्ष्य का अभाव बताते हुए चार फरवरी-2022 को क्लोजर रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी और न्यायालय मामले की सुनवाई कर रहा है। लोगों की नजर अदालत के निर्णय पर टिकी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606