चोरी से छिपे रह रहा तड़ीपार पार पकड़ा गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक ऐसे जिला बदर को गिरफ्तार किया है जो चोरी छिपे जैन वाली गली गढ़मुक्तेश्वर में गांव कल्याण पुर से आकर रह रहा था।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चाकू भी मिला है।आरोपी राजेश है।पुलिस ने राजेश को जेल भेज दिया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878