हापुड़ सीमन(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के कस्बा बहादुरगढ़ में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को गंगा नेचुरल फार्म पर लोक भारती के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने कहा कि हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषाओं में प्रमुख है। यह हमारे लिए मात्र एक भाषा ही नहीं है वरन हमारे सम्मान, स्वाभिमान व गर्व का विषय है। 14 सितंबर 1949 को हिंदी को देश की राजभाषा बनाया गया। उसके बाद हिंदी का प्रचार- प्रसार संपूर्ण देश में ही नहीं वरन विश्वभर में होने लगा। इस सब स्वरूप को देखते हुए 10 जनवरी 1975 को नागपुर में विश्व हिंदी सम्मेलन का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विश्व के 55 देशों के नागरिकों ने भाग लिया और इसमें यह विषय आया कि हिंदी की स्वीकार्यता को देखते हुए इसका प्रचार-प्रसार संपूर्ण विश्व में होना चाहिए। 10 जनवरी 2006 को तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने विश्व हिंदी दिवस का प्रारंभ किया और यह तय किया गया कि विदेशों में भारत के दूतावासों में इस दिन को विशेष रूप से मनाया जाएगा ,साथ ही साथ विश्व हिंदी दिवस मनाने का उद्देश्य हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता पैदा करना होगा तथा हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में विश्व में स्थापित करना एक प्रमुख उद्देश्य तय किया गया।
एडवोकेट भारत भूषण गर्ग ने बताया कि आज हिंदी संसार की समस्त भाषाओं में सर्वाधिक बोले जाने वाली सबसे अधिक व्यवस्थित और सरल भाषा है ।हिंदी ने भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व को जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है अतः हम सबको आज के दिन यह शपथ लेनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी में ही अपने कार्यों को करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक भारती के जिला प्राकृतिक कृषि प्रमुख सूबेदार जगदीश सिंह चौहान ने की वह संचालन राहुल उपाध्याय ने किया ।
इस अवसर पर मूलचंद आर्य, हरवीर सिंह, प्रदीप लोधी, डॉ विक्रांत भारती, तरुण चौहान ,रवि कुमार ,हितेश कुमार, प्रशांत ,आदेश आदि उपस्थिति थे।
: सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171