चार वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में वारंटियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। ऐसे आरोपी जो तारीख पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे है, उनके अदालत से जारी वारंट के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को चार वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए।
थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने कस्बा बहादुरगढ़ के हेमराज को गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ पुलिस ने निराश्रय सेवा समिति में चाकू लेकर घूम रहे एक बदमाश चैनापुरी के सुहेल को धर दबोचा। पिलखुवा पुलिस ने वारंटी मौहम्मद शहजाद निवासी सद्दीकपुरा पिलखुवा को उसके घर से पकड़ लिया। धौलाना पुलिस ने गांव पिपलैड़ा के चमन (वारंटी) को गिरफ्तार कर लिया।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869