हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में दोगुनी वृद्धि की घोषणा से आशाओं के चेहरे खिल उठे हैं। मानदेय को योगी सरकार ने 750 से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह करने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की। इसके साथ ही कोरोना काल में बेहतर काम करने वाली आशा और आशा संगिनी को 500 रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। वहीं 20 करोड टीकाकरण का अधिक लक्ष्य हासिल करने में 60 दिन से अधिक टीकाकरण करने वाले संविदा एएनएम को दस हजार रुपए एकमुश्त मानदेय मिलेगा। इस घोषणा से आशाओं में खुशी का माहौल है।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
सपा के भावी प्रत्याशी एडवोकेट ललित सिंह की ओर से सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं