हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला लज्जापुरी व चमरी में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बने भवनों को तोड़ने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने कमर कस ली है। गुरुवार को मकानों पर निशान भी लगाए गए जिससे क्षेत्रवासियों में हड़कंप मचा है। कई बार नोटिस देने के बावजूद भी लोगों ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जिसके चलते यह कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि छह महीने पहले रामलीला मैदान के गेट नंबर 3 से चमरी फाटक तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था। जमीन की पैमाइश के दौरान 111 भवन स्वामी द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने का मामला सामने आया था। इसके बाद नगर पालिका ने भवनों को चिन्हित कर लाल निशान लगाकर खुद अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद 50 से अधिक भवन स्वामी द्वारा अतिक्रमण स्वयं हटा लिया गया लेकिन कुछ भवन स्वामी हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को इस मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसके पश्चात नगर पालिका परिषद हापुड़ व जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने मौके का निरीक्षण कर भवन स्वामियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। मंगलवार को टीम मोहल्ले में पहुंची थी जिसने लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। ऐसे में गुरुवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ की टीम, अधिकारियों व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मकान को चिन्हित किया जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132