पिलखुवा: अवैध निर्माण के खिलाफ एचपीडीए की जबरदस्त कार्रवाई






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को 11 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की और एक मामले में अवैध निर्माण को सील किया। पुलिस बल के साथ पिलखुवा में एचपीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की।
यहां हुई कार्रवाई:
एचपीडी ने आबिद मलिक और हरिदत्त शर्मा द्वारा पबला रोड, नौरंग पुरी पिलखुवा में लगभग 7000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, विनोद सैनी, अमरू, रवि और बृजेश कुमार द्वारा मोहल्ला गढ़ी परतापुर रोड पिलखुवा पर लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, महेश कुमार, अशोक कुमार, महिपाल सिंह और डॉक्टर अरविंद द्वारा परतापुर रोड पर स्थित चेतना भट्टे के पास लगभग 5200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, रामभूल, सतीश, कृष्ण यादव, कालूराम द्वारा बजरंग पुरी में लगभग 2,000 वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लॉटिंग, शहजाद पुत्र रफीक द्वारा मोहल्ला बजरंगपुरी पिलखुवा में लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वासिफ अली और नदीम द्वारा पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, हाजी आबिद मलिक द्वारा पिलखुवा के दिनेश नगर की संदोकड़ी रोड पर लगभग 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, रविकांत शर्मा आदि द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के सामने मोदीनगर रोड पिलखुवा पर लगभग 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, गजेंद्र कुमार और कुंवर पाल द्वारा जीएस रोड दिनेश नगर के पास लगभग 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, सुनील कुमार और अन्य द्वारा दिनेश नगर कॉलोनी के गेट नंबर एक के सामने मुकीमपुर में लगभग 3500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग और कुलदीप चौधरी द्वारा दिल्ली वर्ल्ड स्कूल मोदीनगर रोड पर मुकीमपुर पिलखुवा पर लगभग 15000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसी के साथ एचपीडीए ने सिखेड़ा रोड पर योगेंद्र अग्रवाल द्वारा फैक्ट्री लगाने के लिए किए गए अवैध निर्माण को सील कर दिया। योगेंद्र अग्रवाल ने ग्राउंड फ्लोर पर गोदाम और प्रथम मंजिल पर तीन शेड से निर्मित हॉल बनाया जिसे सील कर दिया गया।
एचपीडीए की इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन टीके जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश राणा, प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, चार घायलसांसद ने किया सड़क का लोकार्पण12 लाख से होगा जखैड़ा रहमतपुर मार्ग का निर्माणOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!