हापुड़, सीमन : शराब के अवैध धंधे के कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चला कर दो आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में देशी व नकली शराब बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने गांव सरावा के श्याम सिंह के आवास पर छापामार कर एक कै न में दस लीटर कच्ची शराब तथा निजामपुर कस्तला रोड से बागपत के अनुज शर्मा को बीस पव्वे देशी शराब बरामद की है। बरामद शराब पर नकली क्यूआर कोर्ड पाया गया है। आरोपियों को विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
हापुड़ में अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-28 12:42:52.