ओवर स्पीड पर हुआ चालान तो वेतन से होगा भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बस यात्रियों का सफर सुरक्षित और आसान बनाने के लिए परिवहन निगम की बसों में स्पीड लिमिट डिवाइस लगाई गई है। इसके बाद भी कोई ओवर स्पीड के चलते बसों का चालान होगा तो चालक के वेतन से उसका भुगतान होगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि सभी चालकों को नियत स्पीड से बसों का संचालन करने के निर्देश दिए हैं। अगर इसके बाद भी चालान कटा तो चालक के वेतन से उसका भुगतान होगा।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437