आई0आई0ए0 धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर ने मण्डल आयुक्त मेरठ से विकास शुल्क में मांगी छूट






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ मंडलायुक्त से भेंट कर धीरखेड़ा क्षेत्र में विकास शुरु में छूट मांगी है। प्रतिनिधिमण्डल ने मंडलायुक्त जे0 सेल्वा कुमार को अवगत कराया कि उधोगों के भवन निर्माण की दशा में मानचित्र स्वीकृति पर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण पूरे प्लॉट एरिया पर विकास शुल्क कर रहा है जबकि शासनादेश के अनुसार “लघु उधोगों की स्थिति में फैक्ट्री निर्माण की दशा में प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निर्रित सैट बैक, पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग एरिया, कच्चे माल की इकट्ठा करने के उपयोगी में आने वाले भाग पर फैक्ट्री एक्ट एवम् प्रदूषण नियंत्रम अधिनियम के अनुसार ग्रीन एरिया के रुप में छोड़े गये भाग पर विकास शुल्क में छूट दी जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त से अनुरोध किया कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया जाये कि प्राधिकरण शासनादेशों के अनुसार भवन निर्माण की दशा में विकास शुल्क में छुट दें। मण्डलायुक्त ने प्रतिनिधिमण्डल को उधमियों को दूर करने के लिये प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में उधमी पवन कुमार शर्मा एकम् सर्वेन्द्र रस्तोगी आदि शामिल थे।

Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869   

 

 

,

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वाणिज्य कर के चपरासी पर घूस मांगे का आरोप

Share

Shareहापुड़, सीमन : टैक्स बार एसोसिएशन हापुड़ के भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल एडवोकेट ने वाणिज्य कर विभाग के एक चपरासी पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।         भूतपूर्व अध्यक्ष आर के बंसल ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गत वर्ष 21 दिसम्बर को उनके एक व्यापारी के मामले की सुनवाई हुई थी जिसके फैसले के प्रति उन्हें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। चपरासी विजय पाल व डिस्पैच बाबू धर्मपाल फैसले की प्रति को दबाए हुए है और घूस मांग रहे है। उन्होंंने फैसले की प्रति दिलाने की मांग की है। उन्होंने पत्र के प्रति वाणिज्य कर गाजियाबाद के एडीशनल को भेजी है। Related posts:जिले में खुलेंगे 10 एग्री जंक्शनसावन के दूसरे सोमवार को उमड़े शिवभक्तएडवोकेट हर्ष शर्मा गाजियाबाद में सम्मानितOriginally posted 2020-02-20 11:46:35.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!