हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन धीरखेड़ा हापुड़ चैप्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ मंडलायुक्त से भेंट कर धीरखेड़ा क्षेत्र में विकास शुरु में छूट मांगी है। प्रतिनिधिमण्डल ने मंडलायुक्त जे0 सेल्वा कुमार को अवगत कराया कि उधोगों के भवन निर्माण की दशा में मानचित्र स्वीकृति पर हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण पूरे प्लॉट एरिया पर विकास शुल्क कर रहा है जबकि शासनादेश के अनुसार “लघु उधोगों की स्थिति में फैक्ट्री निर्माण की दशा में प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निर्रित सैट बैक, पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग एरिया, कच्चे माल की इकट्ठा करने के उपयोगी में आने वाले भाग पर फैक्ट्री एक्ट एवम् प्रदूषण नियंत्रम अधिनियम के अनुसार ग्रीन एरिया के रुप में छोड़े गये भाग पर विकास शुल्क में छूट दी जाएगी।“ प्रतिनिधि मण्डल ने मण्डलायुक्त से अनुरोध किया कि हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया जाये कि प्राधिकरण शासनादेशों के अनुसार भवन निर्माण की दशा में विकास शुल्क में छुट दें। मण्डलायुक्त ने प्रतिनिधिमण्डल को उधमियों को दूर करने के लिये प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में उधमी पवन कुमार शर्मा एकम् सर्वेन्द्र रस्तोगी आदि शामिल थे।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869
,