हापुड़ में घर-घर खुले है अवैध कुट्टी घर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा अवैध कुट्टी घरों पर अंधाधुंध की जा रही छापा मारी से यह खुलासा हुआ है कि जनपद हापुड़ के अनेक इलाकों में जंगल व मकानों में पशुवध का धंधा जोरों पर है और ये ठिकाने किसी न किसी के गठजोड़ से चल रहे है। ताजा मामला हापुड़ की आवास-विकास कालोनी का है, जहां जावेद के मकान में पशु काटे जा रहे थे और पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कालोनी में जावेद के घर पर छापा मारा तो भैंस का कटान हो रहा था। पुलिस ने गृहस्वामी जावेद व उसके सहयोगी कस्बा डासना के मौहल्ला कुरैशीयान का राशिद को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से करीब 50 किलो भैंस का मीट व पशुवध में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
बता दें कि हापुड़ की मोती कालोनी, मजीदपुरा तथा पिलखुवा के सद्दीकपुरा तथा सिम्भावली के वैट गांव में भी अवैध कुट्टी घर पकड़े जा चुके है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एनसीआर क्षेत्र में आन डिमांड मीट सप्लाई करते है।