हापुड़ की एलएन रोड पर हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की एलएन रोड पर रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। सड़क पर दौड़ते डंपर मिट्टी उड़ाते हुए फर्राटा भर रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है और उन्होंने अवैध खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हापुड़ देहात क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले माफियाओं द्वारा अब एलएन रोड पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। इसके बाद डंपरों की सहायता से मिट्टी को यहां-वहां भेजा जा रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मिट्टी का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई खास कार्रवाई नहीं हो रही। यह डंपर नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ते हैं जिन्हें नौसिखिए चला रहे हैं। ऐसे में विभाग पर कई सवाल खड़े होते हैं।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055