हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की सीमा के अंतर्गत विज्ञापन पटों की भरमार है। नगर के चौराहें, सड़क मार्ग तथा महापुरुषों की प्रतिमाएं तथा नगर पालिका के शौचालय विज्ञापन पटों से भरे पड़े है और प्रचार का धंधा पहले से अधिक तेजी से फैल रहा है।
नगर पालिका परिषद ने विज्ञापन शुल्क वसूलने का अभी तक किसी को ठेका नहीं दिया है, तो फिर प्रश्न उठता है कि नगर में विज्ञापन पटों का कौन शुल्क वसूल रहा है। यह अवैध वसूली का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का नमूना है।
हापुड़ के गढ़-दिल्ली रोड, मेरठ-बुलंदशहर रोड, मोदीनगर रोड, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड व पुरानी मेरठ रोड के साथ-साथ नगर के मुख्य बाजार, पाश कालोनियां, तिराहे व चौराहें तथा टी पाइंट, ऊंची बिल्डिंग आदि सभी विज्ञापन पटों से अटी पड़ी है। विज्ञापन पटों से विज्ञापन शुल्क के रुप मे होने वाली इंकम को कौन डकार कर जेब में रख रहा है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार करीब दस लाख रुपए प्रति माह का चूना परिषद को लग रहा है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950