हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध रुप से पशुओं के के अवशेषों का कारोबार करने वाले पांच धंधेबाजों को पुलिस ने शुक्रवार की रात रामपुर रोड से धर दबोचा। पुलिस ने मौके से पांच सौ किलो पशुओं के सींग व दांत आदि बरामद किए है। तथा एक आयशर कैंटर व बोलेरों पिकअप को कब्जे में लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पुलिस दल रामपुर रोड पर गश्त पर था कि बुरी तरह आ रही दुर्गन्ध से पुलिस दल स्वयं को असहाय महसूस करने लगा और दुर्गंध स्थान को खोजते-खोजते नूर मौहम्मद के बंद पड़े गोदाम के नजदीक जा पहुंचा, जहां कुछ लोग एक कैंटर से बोलेरो पिकअप में पशुओं के अवशेष पलटी कर रहे थे। पुलिस को देखते ही इस धंधे में लिप्त लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर पांच लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी हापुड़ के मौहल्ला कोटला मेवातियान के आरिफ व खालिद, मोती कालोनी हापुड़ का नदीम, फूलगढ़ी हापुड़ का हनीफ तथा भटोटी जवां अलीगढ़ का लखन शामिल है, जबकि एक अन्य फरार है। पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी ने बरामद अवशेषों के नमूने जांच के लिए भेज दियाहै और शेष अवशेषों को जमीन दबा दिया गया है। पुलिस ने कैंटर व बोलेरो पिकअप को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर पशुओं के अवशेषों का गैर कानूनी धंधा करने वालों की तलाश मे जुटी है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065