हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर का विवादों से पुराना नाता है। अब नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के कर्मचारी पर ठेकेदार से कमीशन की मांग करने का आरोप लगा है। गांव झड़ीना निकासी ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास कार्यों के अभिलेख नगर पालिका से गायब हो गए हैं। अब मामले में तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
ठेकेदार सुनील ने बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका में ठेकेदार हैं जिन्होंने 10 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य कराए थे। सभी दस्तावेज पूरे करने के बाद अभिलेखों को कर्मचारियों को सौंपा। आरोप है कि कर्मचारियों ने भुगतान के नाम पर 40 फीसदी कमीशन की मांग की। कमीशन देने से इनकार करने पर आरोपी कर्मचारियों ने विकास कार्यों के सभी अभिलेखों को पालिका कार्यालय से गायब कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने ईओ से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950