हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दम भर रही हैं। कुछ पार्टियां तो ऐसी हैं जिन्हें प्रत्याशी भी अंतिम समय में मिले हैं। प्रचार-प्रसार के शोर के बीच सभी जीत का दम भर रहे हैं। कांग्रेस भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है।
यदि साल 2017 के नगर निकाय चुनाव के परिणामों पर निगाह डालें तो पता चलेगा कि चुनावी रण में उतरे कांग्रेस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के तीनों उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई थी।
हापुड़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर विजय कुमार गोयल पुत्र रघुवीर शरण गोयल मैदान में उतरे जिन्हें 17,949 मत हासिल हुए जिनकी जमानत जब्त हुई थी।
वहीं गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस पार्टी ने कादिर पुत्र सलीम को चुनावी रण में उतारा जिन्हें 555 मत हासिल हुए थे। गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर कुल 19 प्रत्याशी मैदान में उतरे जिनमें से कादिर छठे स्थान पर रहे।
पिलखुवा में भी कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अनीता को मैदान में उतारा। चेयरमैन पद पर कुल 16 प्रत्याशी मैदान में उतरे जिनमें से अनीता नवे स्थान पर रही और उन्हें मात्र 395 वोट मिले।
आम आदमी पार्टी के भी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर खड़े तीनों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस क्या कमाल दिखा पाती हैं?
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950