इस वर्ष के शुरुआत के चार महीनों में जीएसटी विभाग ने वसूला 88.75 करोड़ का टैक्स






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जीएसटी विभाग ने इस वर्ष के शुरू के चार महीनों में 88.75 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला है जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 22.15 करोड़ रुपए अधिक है। यदि पिछले चार महीनों की बात करें तो जीएसटी द्वारा 23.83 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 33% अधिक है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में विभाग का लक्ष्य 337.04 करोड़ रुपए का टैक्स वसूलना है।
राज्य वस्तु एवं सेवा कर यानि जीएसटी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में पंजीकृत 6218 जीएसटी फर्मों में से 117.06 करोड़ रुपए का टैक्स वसूल किया था। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2782 नई फर्में पंजीकृत हुई जिसके पश्चात पंजीकृत प्रमुख का आंकड़ा बढ़कर नौ हजार के आसपास पहुंच गया जिनसे 152.62 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला गया। इस वर्ष जुलाई में पंजीकृत फर्मों की संख्या बढ़कर 9766 हो चुकी है।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

नर्सिंग की छात्रा का कमरे में लटका शव मिला

Share

Shareहापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में लटका मिला छात्रा का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा, पिलखुआ के एक मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी छात्रा। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के दिनेशनगर के एक फ्लैट में Related posts:मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा2 पेटी शराब व तमंचे सहित गिरफ्तारADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130Originally posted 2020-02-23 12:33:10.

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!