फीता काटकर श्री अजगर बसंती मेले का उद्घाटन
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के वनखंडा में श्री अजगर बसंती माता मेले का उद्घाटन मानवी भारत गैस एजेंसी के संचालक आशुतोष त्यागी व गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने विधि विधान पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर किया। यह मेला लगभग 500 वर्षों से लगता आ रहा है। यह स्थान अजगर बसंती माता मंदिर के नाम से शक्तिपीठ है। इस मेले में आसपास के दूर-दराज से आकर श्रद्धालु पूजा करते हैं, मान्य है कि जो भी यहां सच्ची मुराद लेकर आता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। मेले में मानवी भारत गैस एजेंसी के संचालक आशुतोष त्यागी ने एक आंखों के कैंप का भी आयोजन किया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया। वहीं हलवे का प्रसाद व भंडारे की व्यवस्था भी की गई। इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की।
लोगों ने बताया कि यह मेला 500 वर्ष पूर्व कुचेसर की रियासत के चलते आपदा महामारी फैल गई थी जिसको लेकर इसी स्थान पर एक महायज्ञ का आयोजन किया जिसमें आसपास क्षेत्र के सभी लोगों को यज में आहुति के लिए आमंत्रित किया था। उस समय गांव की दो कन्याएं अजगर और बसंती दोनों बहनों ने हवन कुंड में कूदकर अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्हीं की स्मृति में हर वर्ष असाढ़ माह के प्रथम सोमवार को इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस दिन यज्ञ का भी आयोजन होता है। यज्ञ कान्हा पंडित द्वारा किया गया वहीं मंच का संचालन शिवकुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दंगल कुश्ती का आयोजन भी होता है लेकिन लगातार बारिश के चलते यह कार्यक्रम नहीं हो पाया। इस मौके पर सुधीर त्यागी अनिल शर्मा महेंद्र त्यागी मोनू त्यागी अंकुश त्यागी राहुल त्यागी सतवीर ठेकेदार सुरेंद्र त्यागी अमित कुमार आदि श्रद्धालु वह कार्यकर्ता मौजूद रहे
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055