हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की हापुड़ टीम के द्वारा गाँव काठीखेडा हापुड़ में आजाद सिंह गुर्जर के आवास पर संयुक्त रुप से एक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में हापुड़ जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक ऐसी समस्या है जिसने देश के हर पहलू को प्रभावित किया है विकास की दौड़ में हम कहीं पीछे रह गए हैं इसीलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून आज राष्ट्र की प्राथमिकता बन गया है .संसाधनों की कमी ने तो हमें ऐसे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है यदि हालात ना बदले तो बहुत जल्द देश गृह युद्ध के दंश को झेलेगा। नगर महासचिव सुंदर आर्य ने जनसंख्या वृद्धि के सभी कारणों पर विचार करते हुए कहा कि सबसे अधिक आवश्यक है देशवासियों की मानसिकता को बदलना. इसके लिए उन्होंने विभिन्न उपायों को सुझाया। मेरठ मंडल अध्यक्ष महिला विंग ज्योति सक्सेना ने कहा कि साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम समाज जनसंख्या वृद्धि के कारणों तथा उसके निवारण के प्रति समाज को जागरूक करने और सरकार से अपनी मांग रखने के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।उन्होंने कहा कि समाज में लोगों से मिलजुल कर ही यह कार्य संभव हो सकता है हमें अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ना है . उन्हें बताएं कि इस वक्त राष्ट्र की प्रथम आवश्यकता है कि जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए. महिला विंग जिलाध्यक्ष ईश्वरी सिसौदिया इस मुहिम में महिलाओं से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया इस अवसर पर ग्रामीणवासियों ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को वर्तमान की प्रथम आवश्यकता स्वीकारते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की मुहिम का समर्थन किया तथा पूर्ण रूप से सहयोग करने का वायदा किया.।इस अवसर पर हिमांशु खारी ने कहा राष्ट्रहित में किया जाने वाला यह एक पवित्र कार्य है और हम सब फाउंडेशन के साथ हैं।बैठक में किरण पाल शर्मा लीलू धनवीर सिंह, गौरव कुमार नकुल ,अरविंद कुमार, पुष्पा देवी ,सुरेश देवी ,कुंतो देवी, देवेंद्र सिंह ,अंकित कुमार, दयावती देवी, धनपत सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
*इन्वेस्ट करें 10.30 लाख और पाएं 6,000 प्रति माह तक किराया. Call: 9540030099*