हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इण्डियन यूथ आइडेंटिटी की रविवार को ज़िलाध्यक्ष (महिला विंग) सबा इकराम के ऑफिस पर एक मीटिंग हुई जिसमें ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर द्वारा रेहान हसन को नगर अध्यक्ष हापुड़ नियुक्त किया गया। ट्रस्ट के सचिव परवेज़ आलम व उपाध्यक्ष पवनजीत सिंघ ने बताया कि “पार्टी 26 जनवरी को प्रदूषण मुक्ति अभियान चलाएगी एवं लोगों से रेड लाइट पर अपनी-अपनी गाड़ियां बन्द करने की अपील करेंगे जिससे कि प्रदूषण पर रोक लग सके। वहीं लोगों से अपील करेंगे वह सीट बेल्ट और हैलमेट लगाकर ड्राइव करें।” इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पवनजीत सिंघ, सचिव परवेज़ आलम, कोषाध्यक्ष सिकन्दर फ़ारूक़ी, ज़िला अध्यक्ष शादाब, आदिल, शाहरुख, दानिश, कामिल, राशिद, इकराम सैफी, ज़ुबैर, ज़िला अध्यक्ष महिला विंग सबा तथा नसीम आदि मौजूद रहे ।
अब घर बैठे कराएं हैल्थ चैकअप, कॉल करें: 9675655656: