हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में इंदू लोधी की हत्या करने वाला ताहेरा भाई बुधवार को एनकाउंटर के ड़र से थाने पहुंचा और कहा कि कोतवाल साहब मुझे गोली ना मार दें इसलिए आप मुझे पकड़ लो। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला सेगे वाला में मंगलवार को होली वाला निवासी इंदू लोधी हलवाई की उसके चचेरे भाई मुकेश ने सूए से हत्या कर दी थी। अपने भाई अतुल और पिता जयचंद के साथ उसने वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद पुलिस ने अतुल और जयचंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बुधवार को आरोपी मुकेश खुद ही कोतवाली पहुंचा और पुलिस से गोली न मारने की मिन्नतें करने लगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586