अवैध कालोनियों में भाजपा के असरदार नेता लिप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध भवनों का निर्माण व अवैध प्लाटिंग का धंधा खूब फल फूल रहा है। गत दिनों हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने करीब तीन सौ अनाधिकृत कालोनियों व प्लाटिंग की सूची जारी की थी जिनमें से अनेक प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया तथा अनेक निर्माणाधीन भवनों पर सील लगाई गई थी। इसके बाबजूद अवैध प्लाटिंग के धंधेबाजों के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगी और यह धंधा खूब फल फूल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक अभी भी तीन सौ से अधिक अवैध कालोनी व प्लाटिंग जनपद हापुड़ में है।
जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़ व धौलाना का शायद ही कोई इलाका ऐसा बचा हो जहां अवैध प्लाटिंग नहीं हो रही है। मोदीनगर रोड पर सीएमओ दफ्तर के पीछे, थाना हाफिजपुर क्षेत्र, बाबूगढ़, धौलाना व पिलखुवा, सिम्भावली व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में जमकर अवैध प्लाटिंग व अवैध भवनों का निर्माण हो रहा है। प्रदेश सरकार बृजघाट व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित कर रही है तब से भू माफिया गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में हावी हो रहे है।
खास बात यह है कि अवैध कालोनियों, भवनों, बिजली विभाग कनैक्शन दे रहा है और स्थानीय निकाय जनसुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा जारी सूची पर यदि गौर फरमाया जाए तो स्पष्ट जाहिर होता है कि अवैध कालोनियों व अवैध प्लाटिंग में शहर के धन्नासेठों के साथ-साथ भाजपा, सपा, बसपा के असरदार नेता भी लिप्त है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622