library
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में रोडरेज के मामले में हुई इरशाद की हत्या के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक का गांव के ही कब्रिस्तान में दफीना किया गया। इरशाद हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और दो को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि मंगलवार की रात इरशाद अपने भांजे शाहरुख के साथ बाइक पर सवार होकर मेले से आ रहा था। जैसे ही वह गांव लुहारी के तिराहे पर पहुंचा तो उसकी बाइक की साइड समोसे की दुकान पर खड़े एक युवक को लग गई। घटना के बाद समोसे की दुकान पर खड़े लोगों की इरशाद से कहासुनी हो गई और उन्होंने पीट-पीट कर इरशाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने इरशाद को मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दीपक, दिनेश, मनीष, गगन, सुशांत, योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिनमें से दीपक और मनीष को पुलिस ने बुधवार ही हिरासत में ले लिया। वही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इरशाद का दफीना गांव के कब्रिस्तान में किया गया।